• info@genesisfoundation.org
  • +91 7047862729
News Photo

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट अपडेट: बड़ी गिरावट के बाद आया उछाल, क्या फिर से गिरेगा बाजार?

नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज, सोमवार को, लगभग 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 20 जून को भारतीय समयानुसार सबुह 9:43 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 7.58 फीसदी के उछाल के साथ 878.80 बिलियन डॉलर पर है.

क्रिप्टो मार्केट में पिछले काफी समय से एक छोटे उछाल के बाद बड़ी गिरावट का सिलसिला जारी है. अब देखना यह होगा कि आज का उछाल कितने दिनों तक टिक पाएगा या फिर यह बाजार का बॉटम होगा और यहां से एक अपट्रेंड शुरू होगा?

बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ की बात करें तो बिटकॉइन और इथेरियम समेत लगभग सभी करेंसीज़ हरे निशान पर ट्रेड हो रही हैं. ट्रोन में आज हल्की गिरावट है. Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 8.48% उछलकर $20,000.11 पर ट्रेड कर रहा है. दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 12.58% बढ़कर $1,079.87 पर पहुंच गया. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 43.4 फीसदी है तो इथेरियम 14.9 फीसदी है.

Share This News

Comment

Do you want to get our quality training ?